राष्ट्रीय एनीमिया मुक्त अभियान सप्ताह का शुभारंभ

विदिशा :-
राष्ट्रीय एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत सप्ताह भर आयोजित होने वाली गतिविधियों का शुभारंभ आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा किया गया हैं।
विदिशा नगर में खरीफाटक पर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में बच्चियों को आयरन की गोलियां व सिरप पिलाने का कार्य अतिथियों द्वारा शुभारंभ किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में एनीमिया को दूर कैसे करें से बचाव के उपाय पर गहन प्रकाश डाला गया है। इस दौरान एनीमिया के कारण कई प्रकार की बीमारियां हो जाती है। बच्चो में एनीमिया के कारण क्या है पर गहन प्रकाश डाला गया हैं इस दौरान सवाल, जबाव पूछकर संतुलित आहार में क्या-क्या खाना चाहिए ताकि शरीर को आवश्यक आयरन एवं प्रोटीन की पूर्ति हो पर विस्तृत जानकारी दी गई है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि बृजेन्द्र वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा, स्वंयसेवी संस्था एविडेंस एक्शन के संभागीय सलाहकार ज्ञानेद्र दुबे, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ शेखावत सिंह भारती तथा डीसीएम डॉ राकेश पंथी द्वारा कार्यक्रम में एनीमिया रोग के कारक, लक्षण एवं ध्यान देने तथा हानियों से बचाव के उपायों से अवगत कराया है।
गौरतलब हो कि राष्ट्रीय एनीमिया मुक्त अभियान भारत कार्यक्रम एक सप्ताह तक अर्थात 26 नवम्बर से दो दिसम्बर तक जारी रहेगा। साप्ताहिक अवधि में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वयक से विविध कार्यक्रमों का आयोजन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ किया जाएगा। आज सम्पन्न हुए उपरोक्त कार्यक्रम में संबंधित शैक्षणिक संस्था के गुरूजन, विद्यार्थियों के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि एवं गर्भवती एवं धात्री महिलाएं उपस्थित रहीं।