एमपी कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर बोला हमला: पीसीसी चीफ ने X पर लिखा-पर्ची की लाज रखें; भाजपा बोली-दोष आपकी नजर में

भोपाल डेस्क :

कांग्रेस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य के 6 शहरों को अलग-अलग तरह के माफिया का शिकार बताते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। पीसीसी चीफ ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- मुख्यमंत्री जी, जब मैं कहता हूं कि कर्ज, क्राइम, करप्शन मध्यप्रदेश की पहचान है…जब मैं कहता हूं कि आपके ‘सुशासन’ में माफिया पनप रहा है तो व्यक्तिगत रूप से मेरे खिलाफ FIR हो जाती है। लेकिन सच यही है।

पटवारी ने आगे लिखा- ऐसे जिलों की सूची बनाई जाए तो हर जिले में नया माफिया दिखाई देगा। पर्ची की लाज रखें, माफिया को काबू करें।

माफिया राज को ऐसे किया परिभाषित

जबलपुर गुंडा माफिया
उज्जैन जमीन माफिया
शहडोल खनन माफिया
खजुराहो कुर्सी माफिया
इंदौर राजनीतिक माफिया
अलीराजपुर अस्मत माफिया

भाजपा का जवाब-दोष आपकी नजर में

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार किया। कहा- दोष नजर का है पटवारी जी। आपको भगवान मतंगेश्वर के विश्वप्रसिद्ध खजुराहो में कुर्सी माफिया दिख रहा है। जिस जबलपुर को संस्कारधानी कहा जाता है, वहां आपको गुंडा माफिया नजर आ रहा है।

बाबा महाकाल जहां के मालिक हैं, वह उज्जैन नगर आपको माफिया नजर आ रहा है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर आपको राजनैतिक माफिया नजर आ रही है। मां अहिल्या की नगरी में आपकी राजनैतिक दुकान बंद हो गई। आप अपने घर में ही कांग्रेस का कैंडिडेट खड़ा नहीं रख पाए।

मध्यप्रदेश का हर नगर, हर शहर अपने अतीत के गौरव को समेटे हुए हैं। आप हमारे गौरवशाली, समृद्धशाली शहरों के नाम बदनाम करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। जनता कांग्रेस के ऐसे कृत्यों के कारण वोट की चोट देकर आपको आइना दिखा चुकी है। बची-खुची कांग्रेस आपके रहते निपट रही है।

Exit mobile version