MP बोर्ड रिजल्ट – 12वीं बायोलॉजी में छतरपुर के विकास स्टेट टॉपर: आर्ट्स में छिंदवाड़ा की मौली, मैथ्स में नर्मदापुरम के नारायण अव्वल, पिछले साल से कम रहा रिजल्ट

भोपाल डेस्क :
MP बोर्ड 12वीं के नतीजे आ गए हैं। बायोलॉजी (साइंस ग्रुप) में छतरपुर के विकास द्विवेदी (98.2%) ने स्टेट टॉप किया है। आर्ट्स में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा (97.8%) स्टेट में अव्वल रहीं। मैथ्स-साइंस ग्रुप में नर्मदापुरम के नारायण शर्मा (97.6%) ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया। कॉमर्स ग्रुप में फर्स्ट पांच टॉपर रहे।

रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 55.28% रहा है। 2022 में यह 72.72% था, यानी इस साल 17.47% कम है। प्राइवेट छात्र-छात्राओं का रिजल्ट 18.15% रहा। 2022 में यह 32.90% था। इस साल 17.94% की गिरावट आई है।
MPBSE मुख्यालय भोपाल में नतीजे जारी करते हुए स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, कोरोना की वजह से 10th में प्रमोशन देने का निर्णय गलत रहा, इसलिए 12वीं का परिणाम पिछले साल की तुलना में ठीक नहीं रहा। फेल हुए बच्चों को फिर मौका मिलेगा। वे जून में ‘रुक जाना नहीं योजना’ के तहत परीक्षा दे सकेंगे। हम भी प्रदेश में और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करेंगे।
सब्जेक्टवाइस जानिए, स्टेट के फर्स्ट तीन टॉपर…
- कला समूह (HUMANITIES GROUP): छिंदवाड़ा की मौली नेमा पहले स्थान पर रहीं। दूसरे स्थान पर भोपाल की सोनाक्षी परमार व समिका वर्मा और तीसरे स्थान पर नरसिंहपुर की आर्या झिरा रहीं।
- विज्ञान-गणित (SCIENCE – MATHS GROUP): नर्मदापुरम के नारायण शर्मा पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर श्योपुर के गौरव मौर्य और अशोकनगर के रितिन लोधी रहे। तीसरे स्थान पर नरसिंहपुर की प्राची पटेल रहीं।
- वाणिज्य (COMMERCE GROUP): खाचरोद की प्रिंसी खेमासारा, खंडवा की अनी जैन, भोपाल के यशवर्धन सिंह मरावी, अनामिका ओझा और मंडला की दिव्यांशी जैन टॉप पर रहे। रीवा की शानवी सिंह राठौड़ दूसरे नंबर पर रहीं। भिंड की आयुषी जैन, इंदौर के आकाश पांडेय और रायसेन की अविष्का सोनी ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
- कृषि समूह (AGRICULTURE GROUP): नर्मदापुरम के अनुज कुमार ठाकुर ने टॉप किया। मुरैना की श्रद्धा विनोद कुमार दूसरे, तीसरे स्थान पर सतना के सत्यम साहू रहे।
- ललित कला और गृह विज्ञान (FINE ARTS AND HOME SCIENCE): देवास की कंचन पहले स्थान पर रहीं। खरगोन की योगिता पाटीदार दूसरे, छतरपुर की साधना राजपूत तीसरे नंबर पर रहीं।
- जीव विज्ञान (SCIENCE GROUP): छतरपुर के विकास द्विवेदी टॉपर। मक्सी (शाजापुर) के रितिक पटेल दूसरे और सतना की निकिता अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहीं।
CM बोले, असफल होने पर चिंता नहीं करना, जून में एक मौका और देंगे
10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्टूडेंट्स को VIDEO संदेश दिया। उन्होंने कहा- प्यारे भांजे और भांजियों, यदि असफल भी हो जाओ तो चिंता नहीं करना। ‘रुक जाना नहीं योजना’ के जरिए आपको जून में एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
8 लाख 57 हजार स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
इस साल 12वीं के 8 लाख 57 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें 3099 सरकारी और 753 प्राइवेट स्कूल हैं। 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल तक चलीं। 35 हजार से भी ज्यादा टीचर्स ने 60 दिन में मूल्यांकन का काम पूरा किया। 12वीं की 42.99 लाख कॉपियां जांची गई हैं।