इंदौर

मेट्रो ट्रेन की प्रगति की समीक्षा के लिये बैठक सम्पन्न

इन्दौर : 

इंदौर में चल रहे मेट्रो ट्रेन कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिये आज एआईसीटीएसएल के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, मेट्रो ट्रेन परियोजना की एमडी छवि भारद्वाज, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, विधायक मालिनी गौड़, विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में निर्देश दिये गये कि इस परियोजना का कार्य तेज गति से जारी रखा जाये। जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर कार्य पूरा कर लिया जाये।

      बैठक में जल संसाधन मंत्री सिलावट ने कहा कि यह शहर हित का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। शहर वासियों को इस परियोजना का लाभ जल्द से जल्द मिले। सभी औपचारिकताएं जैसे – शेष रहे टेंडर आदि के कार्य पूर्ण कर लिये जाये। बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि प्रोजेक्ट में यात्रियों की सुविधा के लिये आवश्यक संशोधन किये जाये। रेलवे स्टेशन , सरवटे बस स्टैण्ड तथा मेट्रो ट्रेन के स्टेशन की आपस में कनेक्टीविटी हो, इसके लिये प्रोजेक्ट में आवश्यक संशोधन किया जाये। राजवाड़ा क्षेत्र में ऐसी जगह मेट्रो स्टेशन बनाया जाये, जहां पर व्यापारियों, ग्राहकों तथा अन्य नागरिकों को सुविधा हो। इसके लिये उन्होंने पुन: प्रस्ताव तैयार कर आगामी बैठक में रखने के निर्देश दिये। विधायक रमेश मेंदोला और मालिनी गौड़ ने सुझाव दिये कि मेट्रो स्टेशन के नाम महापुरूषों के नाम पर रखे जायें। बैठक में मेट्रो ट्रेन परियोजना की एमडी छवि भारद्वाज ने प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!