भोपाल

मास्टर ट्रेंनर्स ने पीपीटी तथा मतपेटी एवं ईवीएम के माध्यम से मतदान दलों को दी ट्रेनिंग- “पंचायत निर्वाचन – 2021-22”

भोपाल :-

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश लवानिया के निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विकास मिश्रा के मार्गदर्शन में मंगलवार को मतदान दलों को दो सत्रों में प्रात: 9 से 12 बजे तक तथा दोपहर 1 से 4 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया।
    मतदान दलों को दो स्थलों मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल, टीटी नगर, भोपाल एवं कुक्कुट पालन भवन, वैशाली नगर, भोपाल में प्रशिक्षण दिया गया। दोनों स्थलों पर 13-13 मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान दलों के 176 सदस्यों को पीपीटी के माध्यम से मतदान पूर्व से लेकर, मतदान होने के बाद, मतपेटी और ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करने तक की पूरी प्रक्रिया विस्तार से समझाई साथ ही मतदान दलों के प्रश्नों, संशय एवं समस्याओं का निराकरण भी किया। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 5 सदस्यीय दल कार्यरत होगा जिसमें एक पीठासीन अधिकारी और 4 मतदान अधिकारी आपसी समन्वय से नियमाधीन निष्पक्ष निर्वाचन कराना सुनिश्चित करेंगे।
    मॉडल हायर सेकेण्ड्री स्कूल टीटी नगर, भोपाल में प्रशिक्षण केन्द्र समन्वयक डॉ. संजय दीक्षित एवं डॉ. जितेन्द्र परमार की उपस्थिति में दोनों सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम सत्र में प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, मास्टर ट्रेनर डॉ. प्रमोद कुमार वर्मा, डॉ. एस.के कुंभारे, डॉ. अमर कुमार नायक, डॉ. अरूण मिश्रा, डॉ.डी.आर. तिवारी, डॉ. सभाकांत द्विवेदी द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया।
    द्वितीय सत्र में मास्टर ट्रेनर डॉ. संतोष भार्गव, डॉ. अशोक नेमा, डॉ. के.के.मिश्रा, डॉ. ए.के.कुशवाह, डॉ. जी.पी. यादव, डॉ. जे.एन. त्रिपाठी, डॉ. राजेन्द्र जुगादे द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया।
    प्रशिक्षण स्थल कुक्कुट पालन भवन वैशाली नगर, भोपाल में प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. पीयूष भटनागर, प्राध्यापक एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं डॉ. आर.के.शर्मा, प्राध्यापक शासकीय पीजी महाविद्यालय भेल भोपाल की उपस्थिति में मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम सत्र में प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, मास्टर ट्रेनर डॉ. एस.एस. श्रीवास्तव, डॉ. देवेन्द्र पटेल, डॉ. भूपेन्द्र झा, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ.एस.के. मालवीय, डॉ. एम.आई. मसूद ने मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया।
    द्वितीय सत्र में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक डॉ. बवन सयके, विशाल वशिष्ठ, सिद्धांत जैन, डॉ. मुकेश नापित, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. मनोज सिन्हा, डॉ. माखनसिंह चौहान ने मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया।
    जिला स्तर मास्टर ट्रेनर डॉ. शोयए खान, एस.के. सोनी ने दोनों प्रशिक्षण सत्रों में उपस्थित रहकर संपूर्ण प्रशिक्षण का संयोजन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!