जिलेभर में 1322 बूथों पर एक साथ सुननी थी मन की बात, 15 जगह नहीं चली टीवी, ग्रामीणों ने चौपाल लगाकर मोबाइल पर देखा कार्यक्रम

विदिशा डेस्क :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का प्रसारण रविवार को हुआ। जिसके जरिए जिलेभर में भर में लोगों ने उन्हें सुना। गांवों में तो चौपाल लगाकर कार्यक्रम सुना गया।

भाजपा ने 1322 बूथों कार्यक्रम को देखने का इंतजाम किया था लेकिन कई जगह लाइट गुल और टीवी में खराबी के कारण कार्यक्रम को नहीं सुना जा सका। जानकारी के अनुसार करीब 15 जगह कार्यक्रम का प्रसारण नहीं हो पाया। जिसके बाद लोगों ने मोबाइल पर कार्यक्रम देखा। हालांकि आवाज कम होने की वजह से लोगों को परेशानी हुई।

कार्यक्रम में युवा और महिलाएं भी मौजूद थे। कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री से सीधे कनेक्ट होने और उनके विचार जानने का अवसर मिल रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें ये भी पता चलता है कि अलग-अलग क्षेत्रों में किस तरह के काम देश में हो रहे हैं।

Exit mobile version