बेसहारा गायों को संक्रमण से बचाने लगाए लंपी वायरस के टीके

आनंदपुर डेस्क :
गायों में अति तीव्र गति से फेल रहे लंपी वायरस की रोकथाम हेतु सामाजिक संगठन जन चेतना मंच द्वारा आनंदपुर कस्बा में गौशाला एवं सड़क किनारे बैठे सैंकड़ों बेसहारा गायों का टीकाकरण करवाया गया। संगठन के उपाध्यक्ष गोवर्धन शर्मा ने बतलाया की परोपकार और जीव मात्र की सेवा ही संगठन का ध्येय है। इसी उद्देश्य से गायों को जानलेवा बीमारी से बचाने जीनोदय जीव केंद्र नसियां जी ट्रस्ट सिरोंज के विशेष सहयोग से यह टीकाकरण किया गया।

संगठन के वरिष्ठ सहयोगी अरविंद सेन ने कहा की जब तक की शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्सिन उपलब्ध नहीं हो जाती तव तक संगठन टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी रखेगा। इसी क्रम में सुनखेर, जावती भगवन्तपुर सहित ऐसे अन्य स्थल जहां पर बड़ी संख्या में बेसहारा गौधन है उन्हें भी शीघ्र वेक्सिन लगवाएगा। आज टीकाकरण में सिरोंज से पधारे जैन समाज के युवाओं व मनीष शर्मा आनंदपुर का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version