Uncategorized
बैरसिया में हितग्राहियों को 2 करोड़ से ज्यादा के ऋण – स्वीकृति पत्र वितरित

भोपाल :-
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति मध्यप्रदेश” के तत्वावधान मे 15 नवम्बर तक चलने वाले क्रेडिट आउटरीच अभियान के तहत बैरसिया में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्वीकृत प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर एवं स्व-सहायता समूह के 217 लाभार्थियों को राशि 02 करोड़ 32 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने बुधवार को “क्रेडिट आउटरीच अभियान” के अंतर्गत बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के जनपद सभागार में हितग्राहियों को प्रमाणपत्र वितरित किये। इस अवसर पर मुद्रा लोन, होम लोन और अन्य ऋण के स्वीकृति पत्रों का भी वितरण किया गया। इसके साथ पात्र लाभार्थी श्री देवेंद्र सिंह को ऋण से स्वीकृत ट्रैक्टर की चाबी भी सौंपी गई।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।