देर रात पहाड़ी से 150 फीट नीचे खाई में गिरी कार, 1 की मौत: घूमने आए थे चार दोस्त

जयपुर डेस्क :
जयपुर में नाहरगढ़ पहाड़ी से शुक्रवार रात एक कार आउट ऑफ कंट्रोल होकर नीचे गिर गई। 150 फीट नीचे खाई में गिरी कार में घूमने आए चार दोस्त सवार थे। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन दोस्त घायल हो गए। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से सभी को खाई से बाहर निकाला। शनिवार दोपहर मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि कार सवार मुरैना एमपी निवासी सुदीप कुमार गुप्ता (40) व अभिषेक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरो ने सुदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं अभिषेक का उपचार जारी है। शनिवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर सुदीप का शव परिजनों को सौंप दिया।
सुदीप अपने दोस्त अभिषेक, अजुल और प्रतीक के साथ कार से खाटू श्याम मंदिर घूमने आए थे। यहां से चारों नाहरगढ़ घूमने चले गए। रात करीब 11.30 बजे चारो पहाड़ी से नीचे उतर रहे थे। तभी टी-पांइट पर कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। हादसे में सुदीप की मौत हो गई। अभिषेक का पेर फेक्चर हुआ है। वहीं, अंजुल और प्रतीक के मामूली चोटे आई है।