कैंट थाने के सामने अज्ञात वाहन चालक ने मजदूर को मारी टक्कर, मौत
गुना डेस्क :
जिला मुख्यालय के कैंट इलाके में एक अज्ञात वाहन ने मजदूरी कर लौट रहे एक युवक को टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि मजदूर युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जहां किसी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूर के भाई जिला कोर्ट में वकालत करते हैं। बांस खेड़ी निवासी महेंद्र सिंह लोधी पिता नारायण सिंह लोधी ने बताया कि वह जिला न्यायालय में वकालत का कार्य करते हैं और उनका भाई केशव लोधी कैंट से मजदूरी कर बापिस अपने घर हरिनंदन कॉलोनी जा रहा था तभी कैंट थाने के सामने कोई अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी। दोस्त ने उन्हें फोन पर बताया कि उनके भाई को कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार गया और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया बताया गया कि महेंद्र सिंह लोधी का भाई मजदूरी करता है और वह काम करने के पश्चात अपने घर वापस जा रहा था तभी कैंट थाने के सामने किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है