गुना
घर-घर जाकर किया जा रहा है कोविड टीकाकरण का कार्य

गुना :-
कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार अनिवार्यत: कोविड वैक्सीनेशन के लिए निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देशों के क्रम में जिन लोगों का कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज पूर्णं हो गयी है एवं द्वितीय डोज लगना शेष है, ऐसे नागरिकों का वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में नगर परिषद आरोन में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. बुनकर ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार द्वितीय डोज के शेष रह गये नागरिकों का घर-घर जाकर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।