कानपुर सड़क हादसा: एक ही परिवार के 12 लोगो की मौत, 13 महिलाएं और 13 बच्चें सहित 26 लोगों की मौत

न्यूज़ डेस्क :

कानपुर में एक सड़क हादसे में शनिवार की देर रात 26 लोगों की मौत हो गई। इनमें 13 महिलाएं और 13 बच्चे बताए जा रहे हैं। यह सभी लोग उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर पर एक मुंडन संस्कार कार्यक्रम में गए हुए थे वहां से वापस कानपुर आ रहे थे सभी लोग कोरथा गांव के रहने वाले हैं। तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली गिर जाने से 26 लोगों की मौत हो गई ट्रैक्टर ट्रॉली में 45 लोग सवार थे। मौके से ड्राइवर फरार हो गया है ग्रामीण जनों से जानकारी मिली है कि ट्रैक्टर चालक शराब पिए हुए था और ग्रामीणों ने उससे मना किया कि तुम टैक्टर ना चलाओ लेकिन वह नहीं माना। शनिवार देर रात भीतरगांव सीएचसी में इन सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया गया और सभी को एक-एक कर कोरथा गांव भेजा गया। जिसने भी इस गांव का मंजर देखा वह बहुत ही भयानक था जिस घर के सामने नजर डालो उसके सामने अर्थिया पड़ी थी चारों तरफ मातम का माहौल और चीख-पुकार मची हुई थी। गांव वालों ने सभी शवों का एक साथ अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया है। हादसे की जानकारी लगते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख जताया है सादे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू, सहित सभी बड़े नेताओं ने इस घटना पर गहरा दुःख जताया है जताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवार वालों को दो ₹200000 और घायलों को ₹5000 की मुआवजा देने की घोषणा की है।

बेटे की चाह में एक ही परिवार के 12 लोगों की मौत

करीब डेढ़ वर्ष पहले कोरथ गांव की ज्ञानवती ने दो बेटियां होने के बाद बेटा की होने की मन्नत मांगी थी। कुछ नहीं उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर में मन्नत मांगी थी कि पुत्र होने पर नवरात्रि में मुंडन कराने सपरिवार आएंगे। ज्ञानवती के 7 महीने के बेटे अभि का हैलट इमरजेंसी में इलाज चल रहा है और इनकी सास जानकीबाई की भी जान चली गई है। ज्ञानवती ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के बाद ऐसा लगा कि कुछ लोगों के हाथ पैर टूटे होंगे लेकिन जब नजारा देखा तो 12 लोगों की मौत हो चुकी है यह कभी सोचा भी नहीं था। कि इतने लोगों की जान चली जाएगी।

Exit mobile version