जन चेतना मंच ने सीडीएस जनरल श्री विपिन रावत की तस्वीर की चित्रकारी उकेरकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

आनंदपुर / विदिशा :- शुक्रवार की देर रात सामाजिक संगठन जन चेतना मंच द्वारा जावती चौराह आनंदपुर में प्रथम सीडीएस जनरल श्री विपिन रावत सहित 13 प्रमुख सैन्य अधिकारियों की आत्मशांति हेतु शोक्सभा आयोजित कर व उनकी तस्वीर की चित्रकारी उकेरकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 8 दिसंबर को खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13लोग शहीद हो गए थे उनकी आत्मा शांति के लिए देशभर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत

आनंदपुर में सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके चित्र कि क्षेत्र के लोकप्रिय जाने-माने चित्रकार और कभी कालू पेंटर द्वारा चंद मिनटों में ही उनकी छायाचित्र उकेरकर चित्र बनाया और उसके सम्मुख सभी लोगों ने पुष्पमाला अर्पित कर मोमबत्तियां जलाई और उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की