विदिशा

जल जीवन मिशन योजना ने दूर हुई पानी की किल्लत

विदिशा :

जिले के गंजबासौदा विकासखण्ड के ग्राम गोंडरखेरीमार में ग्रामवासियों के लिए पेयजल योजना के पूर्व पानी की जटिल समस्या थी। इस ग्राम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कई बार हैण्डपम्प हेतु बोर किए गये परन्तु जल स्तर कम होने से हैण्डपम्प सफल नहीं हो सके। ग्राम की महिलाओं व बच्चियों को दूर-दराज के क्षेत्रों के हैण्डपम्पों एवं निजी व शासकीय कूपों से पानी ढो कर लाना पड़ता था। जिसके चलते पानी की पूर्ती हेतु काफी समय व्यर्थ होता था और पेयजल की समस्या हर समय बनी रहती थी। इसके बाद 2005 में मुख्यमंत्री नल जल योजना अन्तर्गत योजना का निर्माण किया गया। लगभग 70 घरेलू नल कनेक्शन देकर योजना का संचालन किया गया। परन्तु ग्राम में अधिकांश गरीब परिवार होने से योजना संचालन में जलकर की राशि प्राप्त ना होने एवं योजना जीर्ण-शीर्ण हो जाने से योजना का संचालन स्पॉट पर हो पाया। इसके उपरांत वर्ष 2021 में जल जीवन मिशन अन्तर्गत पुनः योजना बनाई गई जिसके अन्तर्गत योजना में नलकूप में मोटर डालकर एवं सम्पवैल का निर्माण कर पुनः नल कनेक्शन कर घर-घर जल पहुंचाया जा रहा है। ग्राम गोंडरखेरीमार में ग्रामवासियों के लिए पानी की पूर्ती हेतु सम्पवैल का निर्माण कर पुनः 138 घरेलू नल कनेक्शन देकर घर-घर जल पहुंचाया जा रहा है। योजना के तहत ग्राम में पाइप लाईन डालकर एवं सम्पवैल का निर्माण कर ग्राम वासियों को पेयजल उपलब्ध कराया गया। योजनांतर्गत लगभग 138 घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराकर पेयजल संकट को दूर किया गया। एक नलकूप, पाईपलाइन, मोटर पम्प एवं सम्पवैल का निर्माण कराया गया। वर्तमान स्थिति में इस ग्राम में शत-प्रतिशत नल कनेक्शन उपलब्ध हैं। जिससे कि वर्षभर ग्राम वासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होता है। वर्तमान में ग्राम में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति गठित है एवं योजना का क्रियान्वयन ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से किया जा रहा है। ग्राम में 138 घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध हैं। जिसका मासिक जलकर 60 रूपये प्रति नल कनेक्शन प्राप्त होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!