एमपी में 9 शहरों में हीट वेव के अलर्ट के बीच कई जगह बारिश हुई

न्यूज़ डेस्क :

मध्यप्रदेश में बुधवार को 9 शहरों में हीट वेव के अलर्ट के बीच कई जगह बारिश हुई। इंदौर में दोपहर 1:30 बजे पानी गिरा। मंदसौर के खजूरी आंजना गांव में भी करीब 40 मिनट तक तेज बारिश हुई। करीब 5 बजे भोपाल भी भीगा। खरगोन, रतलाम और उज्जैन में कई जगह पानी गिरा। खंडवा में बूंदाबांदी हुई।

विदिशा में करीब 10 मिनट तक बारिश के साथ ओले गिरे। आगर मालवा जिले में सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ पहले हलकी, फिर तेज बारिश हुई। करीब आधा घंटे गिरे पानी से सड़कें डूब गईं।

तेज गर्मी के बीच रतलाम, खरगोन में गिरा पानी

गर्मी-उमस के बीच रतलाम और खरगोन में हवाएं चलीं। रतलाम के जावरा, ढोढर समेत कुछ जगहों पर पानी गिरा। खरगोन में बुधवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। शाम 4:15 बजे हवाओं के साथ करीब 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। भगवानपुरा तहसील में सरवर देवला, बनहेर क्षेत्र में पानी गिरा।

सागर, विदिशा समेत कई जिलों में आंधी-ओले का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, सागर, विदिशा, दमोह, बैतूल, खरगोन, रतलाम के धोलावाड़, उज्जैन और पन्ना में अगले कुछ घंटों में हल्की धूलभरी आंधी चलने का अनुमान है। आकाशीय बिजली गिरने, गरज-चमक, बारिश और ओले गिरने की भी आशंका है।

इसी तरह आगर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, रायसेन, बड़वानी, खरगोन, भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, छतरपुर, जबलपुर, सिवनी, मंडला, सतना, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, रीवा और मैहर जिलों में भी बादल छाए रहेंगे। हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

महू में आंधी के साथ तेज बारिश

महू में शाम 6 बजे बादल घिर आए। करीब 15 मिनट तक तेज बारिश के साथ आंधी भी चली। अंबा चंदन गांव में बबूल का पेड़ गिर गया। जिसके नीचे दबने से एक गाय की मौत हो गई।

Exit mobile version