न्यूज़ डेस्क

कांग्रेस सरकार के जंगलराज में अपराधी बेखौफ, किडनैपर्स के खौफ में 7 दिन पहले कर दी शादी: युवती का अपहरण कर बदमाश ने लिए थे फेरे

न्यूज़ डेस्क :

‘ बेटी की शादी 12 जून को करनी थी। जिन बदमाशों ने मेरी बेटी को किडनैप किया, वो लोग लगातार धमकी दे रहे थे। क्या करता। चुपके से 5 जून को उसके हाथ पीले कर दिए। लगातार बदमाश धमकी दे रहे थे कि फिर से मेरी बेटी को उठा ले जाएंगे।’

ये दर्द उस मजबूर पिता की है, जिसकी आंखों के सामने से उसकी बेटी को बदमाश अपनी गाड़ी में डाल ले गए थे। इतना ही नहीं। एक बदमाश ने तो आग जलाई और बेटी को गोद में लेकर फेरे तक लिए। इसका वीडियो भी बनाया। यह वीडियो वायरल करने की धमकी दे-देकर बदमाशों ने परेशान कर रखा था। पुलिस ने एक्शन लिया और युवती को मुक्त कराया। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया। कुछ आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

गांव में अब भी दहशत

जैसलमेर के सांखला गांव में अब भी दहशत है। एक जून का सीन सबके सामने घूम जाता है। स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने एक युवती को उसके घर के सामने से उठा ले गए थे। उसे गांव से बाहर ले गए और एक बदमाश ने उसे गोद में लेकर सात फेरे लिए। उन बदमाशों को किसी का भय नहीं था।

युवती के पिता ने बताया- हमलोगों को आरोपी युवक बार-बार धमकी दे रहे थे। बोल रहे थे कि तुम्हारी बेटी को घर से फिर उठा ले जाएंगे। इसलिए आनन-फानन में 12 जून को होने वाली शादी 5 जून को ही कर दी। गांव में ही शादी का फंक्शन करके युवती को ससुराल विदा कर दिया।

इधर, मोहनगढ़ थाना प्रभारी पुखाराम ने बताया कि आरोपी विक्रम सिंह और अभय सिंह को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया। मामले का मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र सिंह घटना वाले दिन ही (1 जून) गिरफ्तार कर लिया गया था। बाकी आरोपियों की भी तलाश जारी है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक जून को किया था किडनैप

एक जून को जैसलमेर के सांखला गांव से पुष्पेंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ युवती का घर के बाहर से अपहरण कर लिया था। युवती को सुनसान जगह पर ले गया। उसको गोद में उठाकर आग के चारों तरफ जबरदस्ती फेरे लिए और उसका वीडियो बनाया। वीडियो उसने युवती के परिवार वालों को भेज दिया। साथ ही, धमकी दी कि अपनी लड़की की शादी कहीं और मत करना।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

मोहनगढ़ थाना प्रभारी पुखाराम ने बताया कि मामला सगाई की बात का बताया जा रहा है। इसमें हाबूर (पूनम नगर) गांव के युवक पुष्पेंद्र सिंह से युवती की सगाई की बात चलने की बात सामने आई थी। परिजनों द्वारा युवती की शादी दूसरी जगह करने की खबर पर पुष्पेंद्र युवती का अपहरण कर ले गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को घटना वाले दिन 1 जून को ही गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही, युवती को परिजनों को सौंप दिया था। 2 अन्य आरोपियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष आरोपियों की तलाश चल रही है।

अब नेताओं ने घेरना शुरू किया

घटना का विडियो सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने ट्वीट किया है। मालीवाल ने अशोक गहलोत सरकार को इस मामले पर एक्शन लेने के लिए कहा है। इसी तरह प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की है।

कांग्रेस सरकार के जंगलराज में अपराधी बेखौफ: राठौड़
बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट किया। राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा है- कांग्रेस सरकार के जंगलराज में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जैसलमेर के सांखला गांव में बदमाशों द्वारा युवती का अपहरण कर उसके साथ जबरन फेरे लेने की घटना निंदनीय है। पूरे प्रदेश को शर्मसार करने वाली है।’

भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी भी हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। मेघवाल ने लिखा ‘ राजस्थान में कांग्रेसी जंगलराज कायम है। राजस्थान में गुंडों को सत्ता की इतनी सह है कि घर से जबरन लड़की को उठाकर उसके साथ आपत्तिजनक तरीके से शादी करने का प्रयास कर रहे हैं। आखिर कब तक राजस्थान की बहन-बेटियों को गहलोत सरकार के कुशासन की वजह से शर्मसार होना पड़ेगा?’

राजस्थान शर्मसार है

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी घटना की निंदा की है। ट्वीट करके लिखा- कुख्यात कांग्रेस कुशासन में जंगलराज कायम! जैसलमेर में युवती का सरेआम अपहरण कर बंजर वीराने में उसके साथ जबरदस्ती शादी कर ली जाती है। ना कोई पुलिस आई, ना गिरफ्तारी हुई? सत्ता के संरक्षण में ऐसी घटनाओं से राजस्थान शर्मसार है! इन सब पर कब लगाम लगेगी ? कब तक हमारी बहन-बेटियां डर के साए में रहेंगी?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!