अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर पति-पत्नी ने किया रक्तदान

विदिशा :
दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र में पदस्थ क्लीनिकल सायक्लोजिस्ट स्मिता कुमारी और उनके पति सुमित कुमार ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को अपने जीवन में स्मरणीय बनाए रखने और दूसरों को अभिप्रेरित करने के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय में पहुंचकर दोनों के द्वारा दो यूनिट ओ पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया गया है। स्मिता का कहना है कि भारत में रक्त की कमी से कई जननी की मृत्यु हो जाती है। एनीमिया, थैलीसीमिया, हिमोफिलिया नामक रक्त दिव्यांगता में कई बच्चों को रक्त की जरूरत होती है। इसके अलावा एक्सीडेंट, सर्जरी आदि में भी रक्तदान की जरूरत होती है। एक स्वस्थ्य महिला या पुरुष रक्तदान करके इन समस्याओं को दूर करने में किसी की जीवन की रक्षा करने में अपना अमूल्य योगदान दे सकता है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हमने रक्तदान करके इंसानियत के प्रति अपना दायित्व निभाया है।