गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने चाय की चौपाल कार्यक्रम में बैठकर सुनी समस्यायें

दतिया :- |
1 करोड़ 81 लाख से अधिक के विकास कार्यो की दी सौगात |
मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र दतिया जिले के दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन ग्राम रैपुरा, नन्दपुर और सैपुरा में आयोजित ”चाय की चौपाल” कार्यक्रम में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर सीधा संवाद कर उनकी समस्याओ को सुना तथा दीपावली पर्व के पूर्व क्षेत्र के विकास के लिए 1 करोउ़ 81 लाख की सौगातें दी। ”चाय की चौपाल” कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं एवं पुरूषों ने भी निःसंकोच होकर अपनी बात रखी।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने ग्राम नंदपुरा गांव में चाय की चौपाल आयोजन कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्या सुनते हुए गांव के विकास के लिए ग्रामीण महिला एवं पुरूषों से सुझाव भी लेना है। चाय की चौपाल कार्यक्रम के तहत् कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, एसडीएम दतिया श्री ऋषि कुमार सिंघई संहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस अवसर पर ग्राम नंदपुर के विकास के लिए 1 करोड़ 44 लाख 73 हजार के विकास एवं निर्माण कार्यो की सौगात दी। डॉ. मिश्र ने इसी प्रकार कार्यक्रम के दौरान सैपुरा में भी 36 लाख 80 हजार के विकास कार्यो की सौगात दी।
इन कार्यो की ग्रामीणों को मिली सौगात सैपुरा में जिन कार्यो की सौगात मिली उनमें 15 लाख की लागत से सुदूर सड़क निर्माण राधे कुशवाहा के मकान से नहर की ओर, 15 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य 200 मीटर ग्राम सैपुरा, 5 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य गोकुल कुशवाहा के मकान से रघुवीर परिहार के मकान तक, 1.80 लाख की लागत से शांति धाम निर्माण कार्य शामिल है।
ग्राम पंचायत सैपुरा में 35 हितग्राहियों को पेंशन प्रदाय, ग्राम पंचायत सैपुरा में 80 परिवार पात्रता पर्ची धारक है। ग्राम पंचायत सैपुरा में 140 हितग्राहियों के नवीन आयुष्मान कार्ड बनाये गए है। ग्राम पंचायत सैपुरा में 45 परिवारों के बीपीएल कार्ड बनाये गए है।
इसी प्रकार नंदनपुरा में छोटे राजा से तरुआ की ओर 46 लाख 70 हजार की सड़क, गांव के स्कूल की बाउण्ड्रीवॉल हेतु 5 लाख 51 हजार, नीरज पाल के मकान से नवल दीक्षित के मकान तक सीसी एवं नाली रोड़ 4 लाख 90 हजार, नालसा रामजी के खेत से नाले की ओर नाली निर्माण 2 लाख 90 हजार, मेहरबान कुशवाह के मकान से रामसिंह कुशवाहा के मकान तक नाली एवं सीसी निर्माण 2 लाख 30 हजार, संजय दुबे के मकान से विजय पाठक के मकान 1 लाख 90 हजार सीसी एवं नाली निर्माण, सर्वेश पाल के मकान से सीसी रोड़ एक लाख 53 हजार, बाबू लाल कुशवाहा से नत्थू राम कुशवाहा के मकान तक 86 लाख लागत की सीसी एवं नाली निर्माण की घोषणा की।
इस अवसर पर सर्वश्री योगेश सक्सैना, गिन्नी राजा परमार, प्रशांत ढेंगुला, विपिन गोस्वामी, श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, अतुल भूरे चौधरी, कमलू चौबे, नाहर सिंह रावत, प्रवीण पाठक, धीरू दांगी, विजय दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित थे।