गृहमंत्री डॉ. मिश्र ने गोराघाट में 10 करोड़ से अधिक की लागत के गोराघाट-धीरपुरा सड़का का किया भूमिपूजन

गोराघाट सड़कों के मामले में जंक्शन का रूप ले रहा है – गृह मंत्री |
दतिया :- |
मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदी कार्य, विध विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने 10 करोड़ 59 लाख की लागत से निर्मित होने वाली गोराघाट-धीरपुरा मार्ग का गोराघाट में भूमिपूजन किया।
गृह मंत्री ने भूमिपूजन कार्यक्रम को संबाधित करते हुए कहा कि जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सड़कों का अभाव था लेकिन उनके द्वारा इस क्षत्र में सड़कों का जाल विछाया गया है। आज गोराघाट सड़कों के मामले में एक जंक्शन के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि गोराघाट से धीरपुरा तक 16 मि.मी. सड़क मार्ग बनजाने से गांवों के लोगों को आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। वहीं रोजगार के अवसर पर पैदा होंगे।
विकास के मामले में दतिया को सर्वश्रेष्ठ बनाना है
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि माँ पीताम्बरा पीठ, माँ रतनगढ़ माता, माँ खैरीवाला माता के आर्शीवाद एवं कृपा से दतिया को विकास के मामले में सर्वश्रेष्ठ बनाने हेतु कार्य किये जा रहे है। इसी कड़ी में आज गोराघाट में 10 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित होने वाली सड़क का भूमिपूजन किया गया ह।
डॉ. मिश्र ने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना काल में गरीबों केा एक रूपये किलो गेंहूॅ, चावल, एवं नमक उनके घर-घर जाकर प्रदाय किया है। कोरोना काल में जिले में रेमिडीसेवर इंजेक्शन, ऑक्सीजन एवं मरीज के लिए दवाओं एवं बैड़ों की कोई कमी नहीं आने दी। बल्कि प्रदेश एवं उ.प्र. के कई जिलों के मरीज भी जिला चिकित्सालय में उपचार कराकर स्वस्थ्य होकर अपने घर वापिस गए। कोरोना काल में भर्ती मरीजों से परिजन उनके पास जाने में परहेजकर रहे थे ऐसे समय में उनके द्वारा कोविड वार्ड में जाकर मरीजों का हालचाल जानकर उनका उत्साह बढ़ाया। गृह मंत्री ने कहा कि वह हमेशा अपने कार्य से कभी पीछे नहीं हटे। अगस्त मां में सिध नदी में आई बाढ़ में फसे लोगों को अपनी जान की परवाह किये बिना हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित निकाला। उन्होंने कहा कि एक समय था दतिया के लोग ट्रेन पकड़ने झांसी जाते थे। लेकिन आज परिस्थतियां बदल गई है अब बाहर के लोग हवाई जहार पकड़ने दतिया आ रहे है।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री विपिन गोस्वामी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में ग्वालियर ग्रामीण भाजपा के जिलाअध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, दतिया जिला भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, डॉ. रामजी खरे सर्वश्री धीरू दांगी, नाहर सिंह रावत, जगदीश रावत, सतीश यादव, जीतू कमरिया, अतुल भूरे चौधरी प्रवीण पाठक, महेश पटवा, सुलक्षण गांगोटिया, वीर सिंह यादव एवं बड़ी संख्या मे क्षेत्रवासी आदि उपस्थि थे।