विदिशा

नए पैटर्न में हिंदी का पेपर बहुत ही सरल था उम्मीद है अच्छे नंबर आएंगे,, आर्यन वाघेला

आनंदपुर/विदिशा :

माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा शुक्रवार के दिन से दसवीं के पेपर की शुरुआत हो गई है पहले दिन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंदपुर में 262 परीक्षार्थियों में से 2 अनुपस्थित बा सदगुरु विद्या मंदिर में 297 परीक्षार्थियों में से 5 अनुपस्थित रहे दोनों ही सेंटर पर परीक्षा से पूर्व सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर अंदर प्रवेश दिया गया और परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व सैनिटाइजर से हाथ साफ कराए गए अपना पूरा पेपर हल कर परीक्षा सेंटर से बाहर आते हुए विद्यार्थी आर्यन वाघेला ने बताया कि नए पैटर्न में हिंदी का पेपर आया था जो कि काफी सरल था कोई दिक्कत नहीं हुई उम्मीद है कि अच्छे नंबर आएंगे,परीक्षार्थी विशाल राव ने बताया कि मन खुश हो गया पेपर बहुत अच्छा गया है और आगे भी इसी तरह से पेपर जाएंगे और हम अच्छे नंबरों से पास हो जायेंगे, रागिनी अहिरवार ने बताया कि आज का पेपर सरल था पहला पेपर बहुत ही शानदार गया है पहला पेपर सरल होने से मन को संतुष्टि हो जाती है कि पेपर अच्छे आ रहे हैं उम्मीद है कि आगे भी इसी तरह से पेपर आएंगे

परीक्षा से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए

परीक्षा सेंटर पर सभी विद्यार्थियों को 8:30 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे क्योंकि परीक्षा हॉल में प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने में समय लगता है तत्पश्चात सभी को हैंड सेनीटाइजर से हैंड वॉश भी कराए जाते एवं 9:45 बजे सभी परीक्षार्थियों को कॉपियां दी जाती हैं 10 मिनट पश्चात पेपर दिया जाता है 5 मिनट पढ़ने के पश्चात परीक्षा का समय शुरू हो जाता है जो कि 1:00 बजे तक चलता है दोनों ही सेंटरों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही और कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!