विदिशा डेस्क :
विदिशा जिले के लटेरी के पास में स्थित झूकर जोगी में एक हादसा हो गया। मोटरसाइकिल ले कर जा रहा ट्रक रोड किनारे पर पलट गया। हालांकि, समय रहते ट्रक ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रक पलटने से किसी को कोई चोट नहीं आई लेकिन ट्रक में रखी मोटरसाइकिल को जरूर नुकसान हो गया।
हादसे की जानकारी लगते ही आसपास के इलाके के ग्रामीण मौके पर पहुंचे बही घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। लटेरी में हीरो कंपनी के सब डीलर विवेक अग्रवाल ने बताया बुधवार सुबह लगभग 30 नई बाइक लेकर ट्रक लटेरी आ रहा था।
इस दौरान रास्ते में कच्ची और सकरी पुलिया होने के कारण ट्रक फिसल गया जिसके कारण से ट्रक पलट गया है हालांकि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है। गाड़ी में रखी मोटरसाइकिल डैमेज हो गई है।अभी नुकसान के आकलन किया जा रहा है।
शमशाबाद लटेरी के सड़क का काम चल रहा है। पुलिया बन रही थी पुलिया के पास से एक कच्चा रास्ता था। वह कच्चा और सकरा रास्ता था। ट्रक जब बहा से निकल रहा था तो बह फिसल गया, जिसके कारण बह पलट गया।