विदिशा में तेज हवाओं के साथ जमकर बरसा पानी ओले भी गिरे: ग्रामीण क्षेत्रों गिरे ओले

विदिशा डेस्क :

विदिशा में शनिवार को तेज आंधी से जमकर बारिश हुई। इस दौरान ओलावृष्टि भी हुई है। यहां सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे। दोपहर के समय मौसम एकदम बदल गया। तेज हवाओं के साथ पहले तेज बारिश हुई और अचानक ओलावृष्टि होने लगी। शहर के मुकाबले आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि ज्यादा हुई है। बारिश के चले मौसम खुशनुमा हो गया । मौसम के परिवर्तन के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली।

मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेस, चक्रवात के एक्टिव का असर होने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला रहा है। अगले तीन दिन तक मौसम खराब रहने की संभावना है। जिसके चलते तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के रहने की संभावना जताई है।

Exit mobile version