स्वास्थ्य मंत्री ने सॉची में भगवान बुद्ध के शिष्यों के पवित्र अस्थि कलशों का किया पूजन

रायसेन :-
बौद्ध अनुयायियों के तीर्थ स्थल तथा विश्व धरोहर के रूप में चेतियागिरी विहार सॉची के 69वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ भगवान बुद्ध के शिष्य महामोदग्लायन एवं सारिपुत्र की पवित्र अस्थियों के पूजन के साथ हुआ। स्तूप परिसर स्थित मंदिर में प्रात: 08 बजे श्रीलंका महाबोधी सोसायटी के श्री बानगल विमलतिस्स तथा उनके शिष्यों द्वारा महात्मा बुद्ध के शिष्य महामोदग्लायन एवं सारिपुत्र की पवित्र अस्थियों की पूजा कर प्रदर्शन के लिए रखा गया। इन पवित्र अस्थियों को तलघर से लाते समय जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
विशेष पूजा में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी
सांची में 69वे चैत्यगिरी बिहार वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा स्तूप परिसर स्थित मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध के शिष्य सारिपुत्र और महामोदग्लायन के पवित्र अस्थि कलश का पूजन किया गया। उन्होंने देश-प्रदेश की उन्नति, विकास एवं सभी के स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, एसडीएम एलके खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।