गुजरात को डबल इंजन नहीं, अब नया इंजन चाहिए: केजरीवाल

न्यूज़ डेस्क :

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस समय गुजरात में जगह जगह अपनी सभाएं कर रहे हैं इसी के तहत उन्होंने गुजरात के आम जनों से कहा संबोधित करते हुए कहा कि यह कहते हैं दिल क सरकार अब गुजरात को डबल इंजन नहीं बल्कि नया इंजन चाहिए। यह डबल इंजन पुराना हो गया है 40- 50 साल हो गए हैं इन दोनों इंजनों के लिए। अब गुजरात को नया इंजन चाहिए। केजरीवाल ने आगे कहा कि आपने कांग्रेस को इन पार्टियों को 70 साल दे दिए। कांग्रेस को इतने और 27 साल बीजेपी को दे दिए। एक बार हमें आजमा कर देखो। यदि हम काम न करें तो अगली बार आपके पास वोट मांगने नहीं आऊंगा इस बार गुजरात में बदलाव जरूरी है मैं सिर्फ गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा और आम आदमी को अच्छा इलाज दे सकता हूं एक बार विश्वास कर करके तो देखो। इन पार्टियों को बहुत दिन मौका दे दिया एक मौका केजरीवाल को मौका दे कर देखो एक बार आजमाने में क्या जाता है आजमा कर तो देखो।

Exit mobile version