जिंप अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना

कृषक प्रशिक्षण हेतु महाराष्ट्र रवाना हुए
विदिशा :
उद्यानिकी विभाग के माध्यम से जिले के कृषकों को उद्यानिकी फसलों की अद्यतन जानकारियां हर स्तर पर प्रदाय की जा रही हैं। विभाग के सहायक संचालक केएल व्यास ने बताया कि राज्य पोषित योजनांतर्गत राज्य के बाहर महाराष्ट्र में पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण हेतु जिले के कृषकों को आज रवाना किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष तोरणसिंह दांगी ने कृषक प्रशिक्षण रथ को जिला पंचायत परिसर में आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक व्यास ने बताया कि रवाना हुए 15 कृषक 11 मार्च तक महाराष्ट्र में नागपुर के केन्द्रीय नींबू अनुसंधान, कृषि विद्यापीठ अकोला, जैन इरिगेशन सिस्टम लिमिटेड जलगांव तथा नासिक के कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण कर उद्यानिकी फसलों के क्षेत्र में आए परिवर्तन और नवीनतम जानकारियां प्राप्त करेंगे। कृषक दल का नेतृत्व वरिष्ठ उद्यान विस्तार अधिकारी जेएस राजपूत को सौंपा गया है जो कृषकों के साथ महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए हैं। उन्होंने बताया कि उल्लेखीय संस्थाओं में कृषकों को प्रशिक्षण देने, भ्रमण कराने एवं उनके ठहरने तथा भोजन के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।