मध्यप्रदेश
MP में चुनाव से पहले मरीजों को तोहफा: भोपाल का हमीदिया अब 2 हजार बेड का अस्पताल, इमरजेंसी में एक छत के नीचे सभी सुविधाएं
यह हमारे 10 साल की तैयारी
भोपाल डेस्क :
प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल हमीदिया अब 2 हजार से अधिक बेड का हो गया है। सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इमरजेंसी मेडिसिन विभाग, नर्सिंग कॉलेज, हॉस्टल व ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन किया। इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट के साथ कुल बेड 2000 से ज्यादा हो गए हैं। तीन साल पहले यह संख्या 920 ही थी। तीन साल में भर्ती मरीज 550 से बढ़कर 1600 पहुंच गए।
सर्जरी के लिए दूसरी बिल्डिंग में नहीं जाएंगे
- इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट में गंभीर मरीजों को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेंगी।
- सर्जरी के लिए दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट न करना पड़े, इसलिए यहां 3 ओटी बनाई गई हैं।
- कैजुअल्टी में संचालित इमरजेंसी में वेंटिलेटर के 10 बेड ही थे। नई बिल्डिंग में 40 बेड होंगे।
मरीजों की जरूरत के अनुसार पर्याप्त बेड हैं
मरीजों की जरूरत के मुताबिक बेड बढ़ाए हैं। अब 2000 बेड हैं, जो 10 सालों के लिए पर्याप्त होंगे।‘ -डॉ. आशीष गोहिया, अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग बोले- सितंबर तक सेकंड, थर्ड व फोर्थ ईयर का पाठ्यक्रम हिंदी में तैयार कर देंगे। एमपी में 31 मेडिकल कॉलेज बनने को तैयार हैं।