पूर्व सरपंच ने पंचायत सचिव एवं लटेरी जनपद पी. सी. ओ. राजेन्द्र शर्मा पर लगाया भ्रष्टाचार के आरोप

बगैर निर्माण किए फर्जी बिल लगाकर निकल लिया गया पैसा

लटेरी डेस्क :

आनंदपुर | बलरामपुर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत बलरामपुर मैं प्रधान पद कार्यरत था यह की ग्राम पंचायत बलरामपुर के बैंक खाते में SBIखाता क्रमांक 32162742603हे जो भारतीय स्टेट बैंक शाखा लटेरी में है यह कि पंचायत के खाते में ग्राम पंचायत बलरामपुर के सचिव सुमेर सिंह कुशवाह एवं जनपद पी.सी.ओ राजेंद्र शर्मा ने फर्जी बिल लगाकर दिनांक 4.7.22 को अचार संहिता के दौरान इन बिलों पर जनपद पी.सी.ओ ने हस्ताक्षर कर राशि निकाली गई

ग्राम पंचायत बलरामपुर के ग्राम चंपतपुर के समुदाय के लीच पीट निर्माण कार्य सामुदायिक भवन के पास कार्य एवं समुदाय के निर्माण कार्य कल्याण सिंह के घर के पास का कार्य बता कर मंसूरी स्टोन क्रेशर के बिल क्रमांक 362 में राशि ₹5400 रुपये राशि बिल क्रमांक 361में राशि 9600 बिल क्रमांक 360 मैं राशि 2500 जीतेंद्र बुक डिपो बिल क्रमांक 86 ₹19000 की राशि सोनू कंप्यूटर हाउस बिल क्रमांक 492 राशि 17300इन सब बिलो से राशि निकाली गई टोटल राशि 53800 जो सचिव एवं लटेरी जनपद पी.सी.ओ द्वारा ग्राम पंचायत बलरामपुर में फ़र्जी तरीके से राशि निकली गयी ओर कार्य पूर्ण नहीं किया गया।

पंचायत पूर्व सरपंच द्वारा मंगलबार को जनसुनबाई केंद्र में S.D.M लटेरी को आबेदन दे दिया हे बताया गया की जितेंद्र बुक डिपो से एवं सोनू कम्प्यूटर एवं मंसूरी स्टोन क्रेशर बिल लगा कर पैसे निकल लिए गए पंचायत बलरामपुर में कोई भी सामान नहीं खरीदा गया यह पंचयात द्वारा विगत 2 वर्ष से कर वसूली जलकर भवनकर सफ़ाई कर की इत्यादि राशि भी सचिव ने अपने पास रखी हुई है वह राशि अभी तक ग्राम पंचायत के खाते में जमा नहीं की गई है पंचायत द्वारा निकालें बिल के संबंध में जब रोजगार सहायक को फोन लगाया तो रोजगार सहायक ने फोन उठाना उचित नहीं समझा।

इनका कहना है

ग्राम चंपतपुर में समुदायक भवन के पास लीच पीट का कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया लालाराम ग्रामीण चंपतपुर

ग्राम पंचायत द्वारा चंपतपुर में कल्याण सिंह के घर के पास कोई लीच पीट का निर्माण कार्य नहीं हुआ सुनील ग्रामीण चंपतपुर

जिस दिन मैंने पंचायत का चार्ज लिया था उस दिन मुझे कोई स्टेशनरी नहीं मिली मुझे केवल केसबुक और ये मिली थी कुंअरलाल धाकड़ सरपंच बलरामपुर

अगर मेरे पास कोई शिकायत लेकर आएगा तो मैं उसकी जांच अवश्य कराऊंगा – बृजेंद्र सिंह रावत एसडीएम लटेरी

Exit mobile version