विदेश मंत्री जयशंकर का राहुल को जबाव: बोले- बॉर्डर पर आर्मी राहुल नहीं, मोदी ने भेजी

नई दिल्ली डेस्क :

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में चीन मामले पर राहुल गांधी और कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया। जयशंकर ने कहा,’ हम पर आरोप लगता है कि हम चीन से डरते हैं, उसका नाम भी नहीं लेते हैं। मैं बता दूं कि हम चीन से नहीं डरते। अगर हम डरते हैं तो भारतीय सेना को चीन बॉर्डर पर किसने भेजा? ये सेना राहुल गांधी ने नहीं भेजी, नरेंद्र मोदी ने भेजी है।’

जयशंकर ने कहा कि कांग्रेस आरोप लगाती है कि हम चीन के प्रति उदार हैं, लेकिन ये सच नहीं है। हम बड़े खर्च पर और बड़ी कोशिशों के साथ चीन बॉर्डर पर सेना को तैनात किए हुए हैं। हमारी सरकार ने बॉर्डर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने के लिए अपना खर्च 5 गुना बढ़ा दिया है।

उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने देश के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पुतिन ने ऐलान किया कि रूस परमाणु हथियारों को लेकर अमेरिका के साथ की गई ‘न्यू स्टार्ट’ ट्रीटी को नहीं मानेगा। 5 फरवरी 2011 को हुई इस संधि के तहत दोनों देशों ने तय किया था कि वो अपने पास 1550 से ज्यादा परमाणु हथियार और 700 से ज्यादा स्ट्रैटेजिक लॉन्चर नहीं रखेंगे।

Exit mobile version