जिले की 86 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से विक्रय किए जाएंगे पांच किलो के गैस सिलेण्डर

विदिशा :
शासन के निर्देशानुसार जिले की 86 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से पांच किलोग्राम गैस की मात्रा वाले सिलेण्डरों की विक्री की जाएगी। यह योजना प्रवासी मजदूर प्रवासी परिवार अथवा शहरी क्षेत्रों के ऐसे विद्यार्थी जो अपने निवास पता का प्रमाण-पत्र देने में असमर्थ हैं अथवा ऐसे व्यक्ति जिनकी एलपीजी की मासिक खपत 14.5 किलोग्राम से कम है या जो सड़क के किनारे ठेले लगाते हैं उनके लिए अत्यधिक राहत प्रदान करेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू ने बताया कि प्रथम बार सिलेण्डर गैस सहित दिए जाएंगे। जिनकी कीमत 1637 रूपये (लगभग) सिलेण्डर रिफिल कीमत 575 रूपये लगभग निर्धारित है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि पांच किलोग्राम एफटीएल विक्रय के लिए जिले की कुल 86 शासकीय उचित मूल्य दुकानों एवं गैस एजेंसियों के मध्य एमओयू संपादित किए गए हैं। जिसमें विकासखण्ड विदिशा की 19, नटेरन की 25, गंजबासौदा की 12, लटेरी की आठ, ग्यारसपुर की दस, कुरवाई की आठ एवं सिरोंज की चार शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से उपभोक्ता सुविधा अनुसार पांच किलोग्राम गैस वाले सिलेण्डर क्रय कर सकते हैं।