भीषण अग्निकांड, दो मंजिला मकान में लगी आग बुजुर्ग दंपती जिंदा जले: नीचे कपड़े और मिठाई की दुकान भी जलीं

न्यूज़ डेस्क :

सागर में मकान में आग लगने से बुजुर्ग दंपती जिंदा जल गए। घटना देवरी के बजरिया बाजार में देर रात की है। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की टीम को बुझाने में तीन घंटे लग गए।

देवरी के बजरिया बाजार में रामेश्वर नेमा का दो मंजिला मकान है। उन्होंने मकान में दुकानें किराए से दे रखी थीं। नीचे कपड़े और मिठाई की दुकान थी। सोमवार रात रामेश्वर नेमा (72), पत्नी जानकी नेमा (70) के साथ मकान में सो रहे थे। आधी रात के बाद मकान में आग लग गई। लपटों से घिरे मकान को तड़के 4 बजे लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।

देवरी, रहली, सागर और सुरखी से फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर कर्मचारियों ने अंदर जाकर देखा तो बुजुर्ग दंपती के कंकालनुमा शव घर में पड़े थे।

पहली मंजिल पर अलग-अलग कमरों में सो रहे थे दंपती
आगजनी की घटना के समय रामेश्वर नेमा और उनकी पत्नी जानकी दोनों ही घर में थे। वे पहली मंजिल पर बने दो कमरों में अलग-अलग सो रहे थे। देर रात अचानक मकान में नीचे से आग लगी। कपड़े और मिठाई की दुकानें होने से आग ने भीषण रूप ले लिया। इस कारण सो रहे दंपती आग की चपेट में आ गए और मौके पर ही जलकर उनकी मौत हो गई।

Exit mobile version