चुनावी दौरा- यूपी सीमा से लगी 18 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस की सक्रियता बढ़ी: सपा भी दिखाएगी दमखम
भोपाल डेस्क :
बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल की यूपी सीमा से लगी सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने सक्रियता बढ़ा दी है। भाजपा के टार्गेट पर वे सीटें हैं जहां कांग्रेस लगातार पांच से छह चुनावों से जीत रही है। इनमें लहार और पिछोर जैसी सीटें शामिल हैं। भाजपा इन सीटों को आकांक्षी सीटों की श्रेणी में रखकर रणनीति तैयार कर रही है। वहीं, कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व दिग्विजय सिंह यहां की 16 सीटों पर पहुंच चुके हैं। अभी अरुण यादव भी इन सीटों का दौरा करके आए हैं।
चुनावी तैयारियों के सिलसिले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी सोमवार को ग्वालियर पहंुचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन की कमान सौंपे जाने पर उन्होंने कहा, चाहे मुन्ना भैया हों या महल भैया, यहां दोनों कमजोर पड़ जाएंगे।
अभी हलचल बढ़ने की वजह 21 जुलाई को प्रियंका गांधी की ग्वालियर में बड़ी सभा होना है। वहीं, सपा भी यूपी बाॅर्डर से लगी सीटों पर दमखम लगा रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 6 अगस्त को खजुराहो आ रहे हैं जहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल में जीत की संभावनाएं तलाशेंगे।
2018 में 10 सीटें कांग्रेस और 7 पर भाजपा जीती
मध्यप्रदेश की 18 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जिनकी सीमाएं उत्तरप्रदेश से लगती है। इन सीटों में निवाड़ी, पृथ्वीपुर, टीकमगढ़, दतिया, खुरई, भिंड, अटेर तथा सेवढ़ा, करेरा, पिछोर, चंदेरी, बंडा, महाराजपुर, छतरपुर, मुरैना, लहार, राजनगर, गोहद सीटे हैं। 2018 में भाजपा ने निवाड़ी, पृथ्वीपुर, टीकमगढ़, दतिया, खुरई, भिंड और अटेर सीटें जीती थी। दूसरी ओर कांग्रेस ने दोनों अंचलों की 10 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिनमें सेंवढ़ा, करैरा, पिछोर, चंदेरी, बंडा, महाराजपुर, छतरपुर, मुरैना, लहार, राजनगर और गोहद सीट शामिल है।
दो दिवसीय कैंप में रणनीति बनाएगी सपा
इधर, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुंदेलखंड में सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चुनावी रणनीति बनाएंगे। अगस्त में खजुराहो में सपा का दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा। 5 अगस्त को कैंप में युवजन सभा, महिला सभा, छात्र सभा सहित सभी विंग के प्रदेश पदाधिकारी रहेंगे। 6 अगस्त को मेला ग्राउंड पर होने वाले कार्यक्रम में अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
यूपी की सीमा से लगे इलाकों पर सपा का खासा प्रभाव रहा है। बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल और विंध्य की सीटों पर दमदार उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर सपा भाजपा और कांग्रेस के राजनीतिक समीकरण बिगाड़ सकती है। 2018 के चुनाव में बिजावर से राजेश शुक्ला सपा के टिकट पर जीते थे, लेकिन वे भाजपा में शामिल हो गए थे।