उत्तर भारत में कोहरे की वजह से शताब्दी समेत 6 ट्रेनें 3 घंटे तक लेट पहुंची, यात्री हुई परेशानी

न्यूज़ डेस्क :

दिल्ली और उत्तर भारत तरफ ठंड बढ़ते ही कोहरा भी होने लगा है। इसका असर ट्रेन यातायात पर भी पड़ रहा है। नई दिल्ली से रानी कमलापति स्टेशन आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस सहित 10 से ज्यादा ट्रेनें 45 मिनट से लेकर तीन घंटे तक की देरी से गुरुवार को यहां पहुंचीं।

शताब्दी एक्सप्रेस लगातार दूसरे दिन डेढ़ घंटे से ज्यादा की देरी से यहां पहुंची। केरल एक्सप्रेस को डेढ़ घंटे तक री-शेड्यूल भी करना पड़ रहा है। 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस 3 घंटे, 12616 जीटी एक्सप्रेस 2 घंटे, 11058 अमृतसर एक्सप्रेस 2:10 घंटे, 22222 निजामुद्दीन-सीएसटीएम राजधानी 1:30 घंटे, 22692 बेंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से आई। मालवा 45 मिनट की देरी से आई।

Exit mobile version