नशा मुक्ति जागरूकता रैली: देश के विकास में नशा बाधक – राकेश गोहिल

लटेरी डेस्क :

नशा व्यक्ति ही नहीं अपितु समाज को भी खोखला कर देता है। देश में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, सड़क दुर्घटनाएं और आतंकवाद के पीछे नशा ही प्रमुखता से जिम्मेदार है। समाज के उत्थान हेतु व्यक्तियों को नशामुक्ति व अंगदान हेतु आगे आने की जरूरत है। यह बात सामाजिक संगठन जन चेतना मंच द्वारा ग्राम पंचायत मुरारिया में आयोजित नशामुक्ति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल से पधारे डॉ राकेश भार्गव ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश गोहिल वरिष्ठ समाजसेवी सिरोंज, विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र जैन व सुनील जैन, राजेश पटेल सिरोंज रहे। अध्यक्षता ग्राम के सरपंच आशीष कुमार जैन ने की तो वहीं संरक्षक ओपी रघुवंशी थाना प्रभारी मुरवास, उपस्थित रहे। निशुल्क सर्पों को पकड़कर सेवाएं दे रहे शिक्षक श्रेयांस जैन सहित प्रतिभावान छात्र छात्रा, खिलाड़ी व नशा त्यागने का संकल्प लेने वाले युवाओं का संगठन द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कवि कालू पेंटर आनंदपुर की नशामुक्ति पर आधारित चित्रकारी भी आकर्षण का केंद्र रही। सिरोंज से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी राकेश गोहिल ने नशा के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए स्कूली छात्र और युवाओं को इससे दूर रहने का आग्रह किया।

तो वहीं अजीत जैन शिक्षक लटेरी ने शासन से नशा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने सहित आमजन से छोड़ने की बात कही। सरपंच आशीष जैन ने उपस्थित जनों से नशा त्यागने और ग्राम को नशामुक्त बनाने के लिए सभी ग्रामवासियों को सहयोग हेतु अनुरोध किया। मंचासीन अतिथियों द्वारा मंच से सभी को नशामुक्ति का संकल्प भी दिलवाया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत संगठन की मुरारिया इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में अनेक संघ संगठनों द्वारा सिरोंज को जिला बनाए जाने का समर्थन किया। ग्राम में जागरूकता रैली निकाली गई। जन चेतना मंच के मीडिया प्रभारी संजीव कुशवाह द्वारा संचालन कर संक्षिप्त में संगठन का संक्षिप्त में परिचय देते हुए समाज की मजबूती हेतु जनसमुदाय से संगठन में जुड़ते का आग्रह करते हुए उपस्थित सभी वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में नशा छोड़ने वाले व्यक्तियों का मंच फूलमाला से उत्साहवर्धन भी किया गया।

Exit mobile version