18 बच्चों की मदद के लिए आगे आए दानदाता

गुना :- |
एक वर्ष तक प्रत्येक बच्चे को मिलेगी 2 हजार रूपये की राशि |
कोविड-19 से प्रभावित 112 ऐसे चिन्हित बच्चे जिन्होने अपने माता या पिता को खो दिया है तथा उन बच्चों को अन्य किसी शासकीय योजना में आर्थिक लाभ प्रदान नही किया गया है, उन बच्चों को 2000 रू प्रतिमाह (कम से कम एक वर्ष की अवधि के लिये) आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा अपील की गई है। उक्त अपील के सकारात्मक परिणाम आने लगे है ।
उक्त अपील के पश्चात श्री देवेन्द्र शर्मा पुत्र स्व. श्री ब्रजकिशोर शर्मा मक्सूदनगढ द्वारा 05 बच्चों, शासकीय पेशनर एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ जिला – गुना द्वारा 05 बच्चों, श्री वीरेन्द्र सिंह सिसौदिया जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस गुना द्वारा 01 बच्चा, डॉ पी बुनकर द्वारा 02 बच्चों, श्री बी.के माथुर द्वारा 01 बच्चा, श्री रामाशीष स्वास्थ्य शिक्षा एवं जन कल्याण समिति द्वारा 01 बच्चा एवं डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी द्वारा 01 बच्चा, डॉ श्रीमती छाया शर्मा द्वारा 01 बच्चा एवं डॉ हेमेन्द्र दयाल शर्मा द्वारा 01 बच्चा को निजी स्पॉन्सरशिप योजना में आर्थिक सहायता प्रदान करने की सहमति प्रदान की गई है।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में विभाग का यह प्रयास है कि अधिकतम बच्चों को दीपावली के पूर्व आर्थिक सहयोग प्रदाय कर उनके जीवन में खुशहाली ला सकें। गुना जिले के सम्मानीय दान-दाताओ, स्वयंसेवी, समाजसेवी/ सामाजिक, व्यापारिक, औद्योगिक संगठनो एवं सम्मानीय नागरिको से अपील की जाती है कि जो दान-दाता ऐसे बालक/बालिकाओं की सहायता करना चाहते है वह महिला एवं बाल विकास विभाग के स्थानीय कार्यालय कक्ष क्रमांक 225 प्रथम तल न्यू कलेक्ट्रेट भवन गुना में श्री डी.एस. जादौन जिला कार्यक्रम अधिकारी मोबाईल नम्बर 9425110117 एवं श्री आर.बी. गोयल सहायक संचालक मोबाईल नम्बर 9479773300 से सम्पर्क कर सकते है।