विदिशा
व्यावसायिक संस्थानों से घरेलू सिलेण्डर जप्त

विदिशा :
जिला आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू ने बताया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा आज करारिया चैराहा पर संचालित व्यावसायिक संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। इन संस्थानों में घरेलू गैस सिलेण्डरों का उपयोग करता पाए जाने पर 12 सिलेण्डर व चार भट्टी, एक चूल्हा, पाईप तथा रेग्यूलेटर जप्त करने की कार्यवाही की गई है। खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आज करारिया चैराहा पर संचालित अमित रेस्टोरेंट से चार सिलेण्डर, एक गैस भट्टी, अंश यादव रेस्टोरेंट से चार सिलेण्डर, एक चूल्हा व दो गैस भट्टी जबकि आकाश रेस्टोरेंट से चार सिलेण्डर व तीन चूल्हे जप्त किए गए हैं।