विदिशा
विदिशा की बेतवा नदी में मिला एक युवक का शव: 4-5 दिन हो सकता है पुराना

विदिशा डेस्क :
विदिशा के जतारापुरा इलाके में बेतवा नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।
गुरुवार की दोपहर में जतरापुरा इलाके के पास में निकली बेतवा नदी में एक शव तैरता हुआ मिला। लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पार्षद कपिल साहू को दी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव चार पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैष। वही एसडीईआरएफ की प्लाटून कमांडर रश्मि दुबे ने बताया कि दोपहर को 1 बजे के करीब जानकारी मिली थी कि बेतवा नदी में एक शव बहता हुआ मिला है जिसके हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया।