महोटी में गिरे ओले, धनिया को सबसे ज्यादा नुकसान

आनंदपुर डेस्क :

बुधवार की रात आनंदपुर सहित समूचे ग्रामीण क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ पानी तो बरसा साथ ही ग्रामीण क्षेत्र कई जगह तो ओले भी गिरे हैं ग्राम महोटी में 15:20 मिनट तक ओले गिरते रहे जिससे सबसे अधिक धनिया और चना की फसल को नुकसान हुआ है कृषक बाबूलाल धाकड़ ने बताया कि मेरे 5-6 बीघा खेत में धनिया बोई थी वह ओले गिरने की वजह से पूरी नष्ट हो गई इसी तरह रवि, हरिनारायण कुशवाहा, हल्के राम, पवन नामदेव सहित अनेक किसानों के खेत में तेज हवा पानी के साथ ओले गिरे। जिससे सबसे ज्यादा नुकसान धनिया को हुआ है साथ ही चना की फसल में भी नुकसान हुआ है और तेज हवाओं के साथ गेहूं की फसल भी खेतों में ही आड़ी हो गई। ग्राम के अनिल कुशवाहा ने बताया कि रात में ओले गिरे हम लोगो ने खेतों पर जाकर देखा तो धनिया का दाना था पेड़ से निकलकर जमीन पर गिर गया, काफी ओले गिरे हैं और अभी तक ब्लॉक से कोई भी सर्वे करने वाले अधिकारी खेतों तक नहीं पहुंचे। शासन प्रशासन में बैठे अधिकारियों से हम ग्रामीण जन अपील करते हैं कि जल्द से जल्द किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे कराया जाए और उचित मुआवजा दिलाया जाए। जिससे किसानों को इस संकट की घड़ी में थोड़ी बहुत राहत मिल सके।

Exit mobile version