कांग्रेस नेता ने बनाई अस्थाई गौशाला, गांव के किसानों को राहत

आनंदपुर डेस्क :

ग्राम जावती के किसानों के लिए राहत भरी खबर है की गांव के ही पूर्व शिक्षक और वर्तमान कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह मीणा ने तालाब के किनारे पर एक अस्थाई गौशाला बनाई है जिसमें गांव के आवारा मवेशियों को उसने रात्रि के समय छोड़ दिया जाता हैं और उसने ताला लगाकर सारी गायों को बंद कर दिया जाता है जिससे किसान अपनी खेतों की फसलों की रखवाली करने से रात में बच जाते हैं जिसके चलते उन्हें बड़ी राहत मिलती है जैसे ही सुबह होती है सभी गायों को बाहर निकाल दिया जाता है।

एक समिति भी बनाई

कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह मीणा ने बताया कि यह गौशाला का निर्माण लगभग 25 से 30 हजार रुपए की लागत से अस्थाई तौर पर कराया गया है चारों ओर कनात और ऊपर प्लास्टिक के तिरपाल बांध दिए हैं जिससे गायों को हवा भी ना लगे और सर्दी से भी गायों का बचाव भी हो, गौशाला के अंदर ही चारा डालने के लिए हो दिया और पानी पीने के लिए भी ओरिया बनवाई गई है। व्यवस्था के लिए एक समिति भी बनाई है जो प्रतिदिन इस अस्थाई गौशाला में चारे की व्यवस्था करते हैं ऐसे 30 लोगों की समिति बनाई है गायों को गौशाला में चारे व्यवस्था करते हैं गायों को गौशाला तक पहुंचने और निकालने के लिए एक मजदूर भी लगाया है जिससे वह शाम होते ही गांव की सारी आवारा मवेशियों को घेरकर गौशाला में पहुंचाता है और सुबह उन्हें निकाल देता है जिससे किसानों को अपनी फसलों की रखवाली के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा गांव में 60 से 70 आवारा मवेशियों है।

जो रात के समय फसलों को नुकसान पहुंचाती थी जिसके कारण किसानों को सारी रात अपने खेत की फसल की रखवाली के लिए जागना पड़ता था लेकिन अब स्थाई गौशाला बन जाने से वह रात में सुकून से सो सकेंगे। चारा और भूसा की व्यवस्था गांव के ही सक्षम लोगों द्वारा की गई है जिसकी जिसका नंबर आता है वह अपने निजी वाहन से अस्थाई गौशाला तक चारा भूसा पहुंचा देता है।
सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि पूर्व शिक्षक लक्ष्मण सिंह मीणा का बहुत ही सराहनीय कार्य है और ऐसे कार्यों से सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है कि जिस तरह से हम गौ माता की जयकार करते हैं क्या उसी प्रकार हम धरातल गौ माता की सेवा कर पाते हैं या सिर्फ दिखावा करते हैं लक्ष्मण सिंह मीणा जो कि पूर्व शिक्षक हैं इन्होंने बहुत ही अच्छा कार्य किया है और मैं कहता हूं कि सभी को इसी तरह से मिलकर कार्य करना चाहिए।

Exit mobile version