विदिशा
सभी एसडीएम विकास कार्यों की समीक्षा करें- कलेक्टर

विदिशा :
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने वीसी के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि अनुविभाग स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक स्थानीय विधायक की अध्यक्षता में प्रत्येक तीन माह में आयोजित किया जाना अनिवार्य है। अतः जिन एसडीएम के द्वारा उपरोक्त बैठक का आयोजन नहीं किया गया है वे शीघ्र-अतिशीघ्र आयोजित कर की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत कराएं। कलेक्टर भार्गव ने बैठक आयोजन की तिथि और ऐजेण्डा की समुचित जानकारी स्थानीय विधायक के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा इस बैठक में अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा करें। खासकर ऐसे मुद्दे जिनका निराकरण अनुविभाग स्तर पर संभव है। उन मामलों का निराकरण शत-प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित हो।