चलित पुस्तकालय को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

नरसिहंपुर :
नेशनल बुक ट्रस्ट नई दिल्ली के द्वारा जिले में आये लाइब्रेरी ऑन व्हील्स (चलित पुस्तकालय) को कलेक्टर रोहित सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त चलित पुस्तकालय जिले में एक एवं दो मार्च को रहेगा। कलेक्टर ने जिले के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पठन- पाठन में रूचि रखने वाले पाठकों से अपील की है कि उक्त पुस्तकालय का अधिकाधिक लाभ लें और अपने ज्ञान को बेहतर बनायें। इस अवसर पर उन्होंने पुस्तकालय का अवलोकन भी किया।
उन्होंने कहा कि एनबीटी के द्वारा जो किताबें प्रदर्शित की जा रही हैं, उनका लाभ लें। आगामी दिनों में जब भी यह पुस्तक रथ आयेगा इसकी जानकारी कुछ दिनों पहले ही प्रसारित की जायेगी, ताकि शिक्षण संस्थानों में भी यह रथ जा सके। गाडरवारा, सांईखेड़ा, करेली, गोटेगांव आदि में भी एक सप्ताह के लिए भेजा जायेगा।
एनबीटी एक महत्वपूर्ण संस्था है। इसके माध्यम से प्रकाशित की जाने वाली किताबें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। इसके द्वारा गूढ़ विषयों को बढ़े ही सरल एवं सहज तरीके से समझाया जाता है। सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि इस संस्था से जुड़ें और भविष्य को बेहतर बनायें।