पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए- कलेक्टर भार्गव

विदिशा :
ग्रीष्मकाल के दौरान जिले के नागरिकों को पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में दिए हैं। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को हिदायत देते हुए कहा कि हैण्डपम्पों के मरम्मत कार्यों में किसी भी प्रकार का बिलम्व ना हो इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि बंद हैण्डपम्पों की सूचनाएं अबिलम्व प्राप्त हो सकें। सूचना प्राप्ति दिवस ही हैण्डपम्पों का मरम्मत कार्य पूरा कराया जाए। इसके लिए आवश्यक सामग्री की भी पूर्व में ही भण्डारण कराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को भी पेयजल भण्डारण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छोटे-बड़े वाहन में पेयजल हेतु जल संरक्षित किया जाता है। अतः ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी को ध्यानगत रखते हुए संरक्षित जल का उपयोग सिर्फ पेयजल के लिए ही किया जाए। कलेक्टर ग्रीष्मकाल के दौरान पशुओं के पेयजल हेतु हैण्डपम्पों के समीप लीट पिच संरचनाओं का निर्माण अधिक से अधिक कराया जाए ताकि ग्रीष्मकाल में पशुओं को भी सुगमता से पेयजल प्राप्त हो सके। उन्होंने इन कार्यों में बिलम्वता न करने की सख्त हिदायत संबंधितों को दी है।