सागर लोकसभा क्षेत्र की आठों सीट भाजपा की, कांग्रेस की एक और विधायक बीजेपी में शामिल: CM मोहन यादव ने बीना से एमएलए निर्मला सप्रे को दिलाई सदस्यता

न्यूज़ डेस्क :

मध्यप्रदेश में कांग्रेस का एक और विधायक बीजेपी में शामिल हो गया है। सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने भाजपा का दामन थाम लिया है। रविवार को राहतगढ़ में सीएम डॉ. मोहन यादव की चुनावी सभा के दौरान उन्होंने सत्ताधारी दल की सदस्यता ली।

निर्मला सप्रे ने कहा कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा एक अनुसूचित जाति की महिला के लिए कभी चाशनी, कभी आइटम जैसे शब्दों के उपयोग से दुखी थी। महिलाओं का कांग्रेस में सम्मान और स्थान नहीं है। डॉ. मोहन यादव की विकास की नीतियों से प्रभावित होकर मैंने भाजपा जॉइन की।’

बता दें कि सागर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्र में से एक मात्र बीना सीट कांग्रेस के कब्जे में है। लेकिन यहां कि कांग्रेस विधायक अब बीजेपी में शामिल हो गई है। इससे पहले छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक रहे कमलेश शाह और श्योपुर जिले के विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत भी बीजेपी में शामिल हो चुके है।

10 दिन से बीजेपी नेताओं के संपर्क में थीं विधायक निर्मला सप्रे

बीना विधायक निर्मला सप्रे 10 दिन से बीजेपी के संपर्क में थीं। उन्होंने भोपाल कार्यालय में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मुलाकात की। 5 दिन पहले एमपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मिली थीं। दो दिन पहले ही चर्चा होने लगी थी कि राहतगढ़ में विधायक निर्मला सप्रे भाजपा की सदस्यता लेंगी।

CM बोले- जैसे ही राहुल गांधी को लॉन्च किया, इनकी सरकार चली गई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को सागर लोकसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। चुनावी सभा में उन्होंने कहा, ‘उन्हें (राहुल गांधी) खुद को मालूम नहीं है कि वे क्या करने वाले हैं?’

सीएम ने कहा, ‘2004 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार अच्छी-खासी चल रही थी, लेकिन जैसे ही राहुल गांधी को लॉन्च किया, इनकी सरकार चली गई। 115 सांसद रह गए। 2019 में इन्हें फिर लॉन्च किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बना दिया गया लेकिन 115 में से सिर्फ 52 सांसद रह गए। उन्हें पद से भी इस्तीफा देना पड़ा।’

राहुल गांधी को शहजादा कहने पर जीतू पटवारी का पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राहुल गांधी पर दिए बयान पर एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री लगातार राहुल गांधी के लिए ‘शहजादे’ शब्द का प्रयोग कर रहे हैं। जो 4000 किलोमीटर पैदल चले, कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों से बातें की, उनका दर्द समझा, उनको वे (पीएम मोदी) शहजादा कहते हैं।’

पटवारी ने भोपाल में कहा, ‘जो 2-3 हजार रुपए की टी-शर्ट में लगातार पिछले 10 साल से पीएम मोदी की नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, उन्हें वे शहजादा कहते हैं और खुद को फकीर। जो 15 लाख का सूट पहने हुए हैं, जो सिर्फ अंबानी-अडानी और उद्योगपतियों से मिलते हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद कभी किसानों से चर्चा नहीं की, जो बिल गेट्स और अक्षय कुमार को इंटरव्यू दे, वो फकीर कैसे?’

पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा, ‘देशवासियों, देखिए और समझिए कि असली फकीर कौन और असली शहजादा कौन?’

Exit mobile version