डेंगू से बचाव के लिए सावधानी बरतें नागरिकजन – कलेक्टर


कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि डेंगू से बचाव के लिए सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि जिले में वर्तमान में डेंगू के 15 से 16 केस मिल रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए सावधानी बरतना जरूरी है। इसके लिए बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है। इसमें आवश्यक है कि अपने घरों के आसपास जलभराव न होने दें। क्योंकि जल भराव होने पर उसी में डेंगू का लार्वा पनपता है। यदि आपके आसपास सार्वजनिक या निजी स्थानों पर पानी भरा है तो पानी की निकासी के लिए नगर पालिका को अवगत कराएं। जिला प्रशासन भी पूरी जिम्मेदारी से काम कर रहा है। नगर पालिका की टीम को लगाया गया है। नगर पालिका की टीम द्वारा कही पर भी जलभराव पाए जाने पर उसकी निकासी की जा रही है। यह मच्छरजनित बीमारी है। कोशिश करें कि हमारे घर व घर के आसपास मच्छर न पनपने पाए। बुखार आने पर टेस्टिंग अवश्य कराएं, उसकी दवाई लें। दवा लेने में विलंब न करें। नागरिकजन डेंगू रोकथाम के लिए जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान करें।