डांग वाली महामाई माता के लिए 551 फीट की पैदल चुनरी यात्रा रवाना: देर रात भेंट की चुनरी

आनंदपुर डेस्क :

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आनंदपुर के युवाओं द्वारा पैदल चुनरी यात्रा निकाली गई सर्वप्रथम सभी युवा थाने के पीछे हनुमान मंदिर पर सुबह 9:00 बजे एकत्रित हुए और पूजा अर्चना करने के पश्चात सभी हाथों में 551 फीट की चुनरी थामे हुए पूरे ग्राम से पैदल निकलते हुए महामाई डांग वाली माता के लिए रवाना हुए। ग्राम में जैसे ही चुनरी यात्रा निकाली जा रही थी तो लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर विशाल चुनरी यात्रा का स्वागत किया आनंदपुर के पश्चात इस विशाल पैदल चुनरी यात्रा में चल रहे पैदल यात्रियों का परवरिया, काछी खेड़ा, रुसल्ली सहित अनेक ग्रामों में भव्य स्वागत सत्कार किया गया। तत्पश्चात शाम 6:00 बजे सिरोंज स्थित श्री कृष्ण गौशाला पर सभी श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत सत्कार करने के पश्चात अल्पाहार कराया और देर रात डांग वाली महामाई माता को 551 फीट की चुनरी चढ़ाई गई। उल्लेखनीय है कि पिछले 12 वर्षों से ग्राम के युवाओं सहित क्षेत्रवासियों द्वारा पैदल चुनरी यात्रा निकाली जाती है जिसमें माता बहने भी बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाती हैं।

Exit mobile version