छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: मुख्यमंत्री का अंदाज़ सबसे जुदा, गिल्ली डंडा में आजमाया हाथ, बचपन की यादें ताजा

रायपुर डेस्क :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर में नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया। यहां पर मुख्यमंत्री का अनोखा अंदाज देखने को मिला और अपने आप को नहीं रोक पाए और उन्होंने गिल्ली डंडा में हाथ आजमाया और पहली ही बार में गिल्ली को दूर तक मारा। उन्होंने खेल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। सभी खिलाड़ियों से खेल भावना से खेल खेलने की अपील करते हुए कहा कि सभी निश्चिंत होकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर खेलें और इस तरह से खेलने की प्रदेश का नाम खेलों के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे। उल्लेखनीय है की ग्रामीण अंचल के पारंपरिक खेल विधाओं को प्रोत्साहित करने और पुनः उन्हें जीवंत करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे गिल्ली डंडा, कब्बड्डी, खो-खो, लंगड़ी, बिल्लस, फुगड़ी सहित कुल 14 पारंपरिक खेल शामिल हैं।

Exit mobile version