बड़ी खबर : तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर 11 घायल 4 की मौत

न्यूज़ डेस्क :

अभी अभी खबर आ रही है कि उज्जैन के पास में एक भारी भरकम ट्रक ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी जिसके कारण स्कूल वैन में बैठे 11 बच्चे घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है कि इन 11 बच्चों में से 9 की हालत अति गंभीर बताई जा रही है। सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस नहीं मिल सकी। जिसके बाद बस में नीचे लिटा कर बच्चों को उज्जैन रैफर कर दिया गया है यह सभी बच्चे नागदा के फातिमा स्कूल में अध्ययनरत है और सुबह ही स्कूल जा रहे थे तभी अचानक सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके चलते हैं हादसा हो गया।

अभी खबर लगातार अपडेट चल रही है और भी गंभीर आंकड़े आ सकते हैं सामने।

अभी-अभी खबर मिली है कि बच्चों की हालत और भी ज्यादा गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इंदौर के मुंबई हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है इस हादसे में मृतक बच्चों की संख्या 1 से बढ़कर 4 हो गई है कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि ट्रैक्स गाड़ी में 15 बच्चें सवार थे सभी बच्चे कक्षा 5 से 7वीं तक के थे और उनकी उम्र 5 से 15 वर्ष के बीच है घायलों का इलाज उज्जैन के आर्थो संजीवनी और इंदौर के बाम्बे हॉस्पिटल में चल रहा है

प्रशासन बच्चों के इलाज पर पूरी नजर बनाए हुए है मृतकों मृतक बच्चों में भाव्यांश (13) पिता सतीश जैन, उमा (15)बर्ष पिता ईश्वर लाल , सुमित (18) बर्ष पिता सुरेश , इनाया (6) बर्ष पिता रमेश सभी बच्चें उन्हेल के निवासी हैं। पुलिस एसपी सतेंद्र शुक्ला ने बताया कि पहला फोकस बच्चों के इलाज पर है दोनों ड्राइवरों को पकड़कर कस्टडी में ले लिया है बाकी पहलुओं की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी इसी बीच फातिमा कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन में इस घटना से अपना पल्ला झाड़ लिया है

Exit mobile version