
आनंदपुर डेस्क :
आनंदपुर के समीप ग्राम जावती में आज खुशी का माहौल देखा गया। जावती निवासी काशीराम मालवीय के सबसे छोटे पुत्र नीरज मालवीय का भारतीय सेना में सिलेक्शन के उपरांत प्रशिक्षण के बाद पहली बार गांव आगमन हुआ जहा पर ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी कर फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। पूरे गांव में भव्य शोभायात्रा भी निकाली। सेना के जवान के आते ही सभी ग्रामीण जनों में जोरदार उत्साह का माहौल देखा गया। सबसे पहले जवान ने हनुमान मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन कर अपने माता-पिता और ग्राम के बुजुर्ग जनों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।
सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के मीडिया प्रभारी समाजसेवी संजीव कुशवाहा ने बताया कि जो लड़के या लड़कियां अपनी लगन अनुसार अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उनका मनोबल बढ़ाने का समय है उनका मनोबल बढ़ाया उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें इस अवसर पर ग्राम के दीपक अहिरवार, आशुतोष बैरागी, अतुल कुशवाह, धनपाल मालवीय सहित ग्राम के सैकड़ो युवा बुजुर्ग शामिल हुए!!