भोपाल

सीएम राइज़ योजना में स्कूलों के निर्माण के लिए आर्किटेक्ट की इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट पर हुई कार्यशाला

विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुविधा के अनुरूप हो सीएम राइस योजना के स्कूलों के डिजाइन-प्रमुख सचिव श्रीमती शमी

भोपाल : 

सीएम राइज़ योजना में निर्मित हो रहे स्कूलों के सर्व सुविधायुक्त भवन निर्माण के लिए चयनित आर्किटेक्ट की ‘इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला होटल जहांनुमा में हुई। कार्यशाला में देश के पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (EPCO) के इंपैनल्ड चयनित आर्किटेक्ट शामिल हुए। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी ने कार्यशाला में सहभागिता कर रहे सभी आर्किटेक्ट से सीएम राइज योजना की अवधारणा और मुख्यमंत्री चौहान के विज़न अनुरूप सर्वसुविधायुक्त और सर्वसंसाधन सम्पन्न विद्यालय भवनों के डिज़ाइन तैयार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर विद्यालय भवनों के डिज़ाइन तैयार किये जाये। डिज़ाइन ऐसे हो जो भविष्योन्मुखी हों, उन डिज़ाइन्स पर बनने वाले विद्यालय भवन आगामी 50-100 वर्षों तक मजबूती से खड़े  रहें। ये भवन अध्ययन-अध्यापन की एकाग्रता में सहायक होने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी उपयुक्त रहें।

प्रभारी आयुक्त लोक शिक्षण एवं संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराज एस ने सीएम राइज योजना की अवधारणा और वांछित परिणामों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में आर्किटेक्ट ने स्कूलों की डिजाइन, बिल्डिंग मटेरियल, फर्नीचर, क्वालिटी और रेट, क्लास रूम डेमो, ड्राइंग और निर्माण की समय-सीमा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। आमंत्रित सभी आर्किटेक्ट संस्थानों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं।

अपर मिशन संचालक समग्र शिक्षा मनीषा सेंटिया, संचालक लोक शिक्षण के.के. द्विवेदी, अपर संचालक एवं प्रभारी सीएम राइस योजना डीएस कुशवाह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीआईयू आर.के. मेहरा, चीफ इंजीनियर पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन आई.पी. पस्तोरे, चीफ इंजीनियर बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉरपोरेशन पीयूष चतुर्वेदी, चीफ आर्किटेक्ट एपको संध्या व्यास और चीफ आर्किटेक्ट विनीता वर्मा सहित देश के विभिन्न हिस्सों के आए प्रतिष्ठित 31 आर्किटेक्ट उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!