अब पानी के लिए नहीं तरसेगा आनंदपुर, उमाकांत शर्मा

आनंदपुर | क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने ग्राम पंचायत आनंदपुर में लगभग एक करोड़ 52 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें सर्वप्रथम 3700000 रुपए में बनकर तैयार हुई गौशाला का फीता काट कर शुभारंभ किया, इसके बनने से ग्राम की जो आवारा गायों की समस्या है उससे कुछ हद तक निजात मिल सकेगी और सड़कों पर आवारा मवेशियों की वजह से लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिल सकेगा, साथ ही दसको से पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत एक करोड़ ₹300000 की नल जल योजना का शिलान्यास किया जिससे ग्रामीणों की पानी की समस्या हल हो जाएगी इसमें एक नवीन पानी की टंकी बनेगी और संपूर्ण ग्राम में नई पाइपलाइन बिछाकर जल सप्लाई आपूर्ति कराई जावेगी, इसके पश्चात 1200000 रुपए की लागत से एक सामुदायिक भवन लक्ष्मीकांत शर्मा की स्मृति में बनेगा उसका भी शिलान्यास किया इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच सानू आशीष शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक और पार्टी कार्यकर्ता गण उपस्थित थे