MP विधान सभा वोटिंग के बाद अब काउंटिंग की तैयारी: भोपाल के 1200 कर्मचारी सीखेंगे काउंटिंग की ABCD; दो बार मिलेगी ट्रेनिंग

भोपाल डेस्क :

भोपाल की सातों विधानसभाओं में 17 नवंबर को मतदान होने के बाद अब काउंटिंग की तैयारियां शुरू हो गई है। करीब 1200 कर्मचारी काउंटिंग कराएंगे। इसके लिए उन्हें दो बार ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें वे काउंटिंग की ABCD सीखेंगे। ताकि, मतगणना के दौरान किसी प्रकार की दिक्कतें न हो।

पुरानी जेल में 3 दिसंबर को काउंटिंग होगी। सुबह 8 बजे से इसकी शुरुआत हो जाएगी। काउंटिंग कराने की जिम्मेदारी करीब 1200 कर्मचारियों पर रहेगी। इसलिए उन्हें इसकी बारीकीं से ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग दो बार दी जाएगी। पहली ट्रेनिंग 26 नवंबर के बाद होगी। वहीं, दूसरी ट्रेनिंग 30 नवंबर को दी जा सकती है।

एक ही दिन में देंगे ट्रेनिंग
भोपाल के समन्वय भवन और मॉडल स्कूल में दो सत्रों में ट्रेनिंग होगी। दोनों सत्रों में 600-600 कर्मचारी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, मास्टर ट्रेनर्स कर्मचारियों को काउंटिंग से जुड़ी हर जानकारी देंगे।

Exit mobile version